Rameshwaram.पूरे देश से तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम धाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. मंडपम रेलवे स्टेशन को पंबन रेलवे स्टेशन से जोड़नेवाले रेलवे ब्रिज का निर्माण पूरा हो चुका है. इस पर रेल यातायात शुरू करने के लिए उद्घाटन का इंतजार है. उसके बाद लोग मंडपम से पंबन रेलवे स्टेशन होते हुए रामेश्वरम रेलवे स्टेशन तक मात्र 20 मिनट में पहुंच जायेंगे. यह भारत का पहला वर्टिकल रेलवे ब्रिज है, जो पुराने पंबन ब्रिज के बगल में ही बनाया गया है. पुराना पंबन पुल 104 वर्ष का होने के कारण जर्जर हो गया था. इस कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से वर्ष 2022 से ही इस पर ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. यात्री फिलहाल ट्रेन से मंडपम रेलवे स्टेशन तक ही जा पा रहे हैं. इसके बाद उन्हें सड़क मार्ग से होकर रामेश्वरम जाना पड़ रहा है.
पुल में लगा है इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कंट्रोल्ड सिस्टम
रेल अधिकारी ने बताया कि यह पुल ‘इलेक्ट्रो-मैकेनिकल कंट्रोल्ड सिस्टम’ से ऑपरेट किया जा रहा है. इसे ट्रेन के कंट्रोल सिस्टम से जोड़ा गया है. यदि 58 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, तो ऑटोमेटिक अलर्ट सिग्नल जारी हो जायेगा और ट्रेन रुक जायेगी. यदि कोई मैनुअल तरीके से ट्रेन का रास्ता क्लियर भी कर देता है, तब भी ट्रेन को खतरे का सिग्नल मिल जायेगा.