FeaturedNational NewsSlider

Indian Super League: इंडियन सुपर लीग के फुटबॉल मैच में, हैदराबाद एफसी ने एफसी गोवा को बराबरी पर रोका

Goa. एलन पॉलिस्ता के मैच के आखिरी क्षणों (90 + 2 मिनट) में किये गये गोल की मदद से  हैदराबाद एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में बुधवार को यहां एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. अरमांडो सदिकु ने 52वें मिनट में गोल कर एफसी गोवा को मैच में आगे कर दिया लेकिन पॉलिस्ता के गोल से हैदराबाद की टीम हार को टलकर अंक साझा करने में सफल रही.

एफसी गोवा के मिडफील्डर देजान ड्राजिक को एक गोल में सहायता प्रदान करने और शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.घरेलू मैदान पर इस ड्रॉ मैच के बाद एफसी गोवा के 14 मैचों में 26 अंक के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है. हैदराबाद एफसी 15 मैचों में नौ अंक लेकर तालिका में 12वें स्थान पर बनी हुई है.

इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को रेड कार्ड का सामना करना पड़ा. गोवा के मिडफील्डर बोर्जा हेरारा को रेफरी ने 59वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया. हेरारा को यह सजा हैदराबाद के सेंटर-बैक एलेक्स साजी को हेडबट मारने के लिए मिली.एक गोल से पीछे चल रही हैदराबाद एफसी को 71वें मिनट में करारा झटका लगा, जब उसके कप्तान व सेंटर-बैक एलेक्स साजी को दूसरा येलो कार्ड दिखाया गया जो रेड कार्ड में बदल गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now