
New Delhi.पंजाब एफसी एक बार फिर से जमशेदपुर एफसी के खिलाफ जीत दर्ज करने में नाकाम रही. मंगलवार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के मुकाबले में रेड माइनर्स ने मेजबान को 2-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही जमशेदपुर एफसी ने पंजाब एफसी के खिलाफ लीग डबल पूरा कर दिया. रेड माइनर्स की जीत में सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी ने 41वें और स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर हावी हर्नांडेज ने 48वें मिनट में गोल किए.सेंटर-बैक प्रतीक चौधरी को पहला गोल करने और मजबूत डिफेंडिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. यह आईएसएल में दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला था और आज, जमशेदपुर एफसी ने तीसरी बार जीत हासिल की है और एक मैच ड्रा रहा है. इस परिणाम के साथ ही इस सीजन में दोनों टीमों के बीच मुकाबलों में पलड़ा जमशेदपुर एफसी के पक्ष में रहा.
