Jamshedpur.जमशेदपुर एफसी व हैदराबाद एफसी के बीच गुरुवार को हैदराबाद के जीएमसी बालयोगी एथलेटिक्स स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा. मेजबान टीम का लक्ष्य रेड माइनर्स के हाथों पिछले चार मैचों में हार के सिलसिले को खत्म करना होगा. वहीं, जमशेदपुर एफसी लगातार दूसरी अवे क्लीन शीट हासिल करना चाहेगी और साथ ही लीग डबल पूरा करने का इरादा भी होगा. हैदराबाद एफसी 16 मैचों में दो जीत, चार ड्रॉ और दस हार से 10 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. जमशेदपुर एफसी 15 मैचों में नौ जीत, एक ड्रॉ और पांच हार से 28 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर है.

रेड माइनर्स ने अपने पिछले पांच मैचों में तीन जीते हैं और एक ड्रॉ खेला है. आइएसएल में दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हुए हैं.जमशेदपुर एफसी छह बार जीती है जबकि हैदराबाद एफसी ने एक मैच जीता है. चार मैच ड्रॉ रहे हैं.

Share.

Join Laharchakra Group

Exit mobile version