Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा, रोहित शर्मा कप्तान, शुभमन गिल बने उपकप्तान

Mumbai. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान में 19 फरवरी से होने वाले ‘मिनी विश्वकप’ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा भी आज शनिवार को कर दी गयी. इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर मुंबई में बीसीसीआई मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी आठ साल में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर में वापसी कर रही है. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित पिछले संस्करण को जीता था. पाकिस्तान ने ओवल में फाइनल में भारत को 180 रनों से हराया. जबकि उससे पहले 2013 में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को हराकर यह चैंपियनशिप जीती थी.

आठ टीमों का यह वनडे टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान के 3 स्थानों पर होंगे. जबकि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के मैचों के लिए दुबई इंटरनेशनल मैदान चुना गया है. रोहित शर्मा की टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. वे ग्रुप चरण में 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेंगे.

जायसवाल को पहली बार वनडे में मिली जगह, बुमराह टीम में शामिल लेकिन उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर

बाएं हाथ के प्रतिभाशाली बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चोट से उबरने के बाद लंबे समय के बाद एकदिवसीय टीम में वापसी की. टीम में अनुभवी जसप्रीत बुमराह का भी नाम है लेकिन उनकी मौजूदगी फिटनेस हासिल करने पर निर्भर करेगी. ऋषभ पंत और लोकेश राहुल टीम में दो विकेटकीपर होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है. शमी ने 2023 में 50 ओवर के विश्व कप के बाद वनडे टीम में वापसी की है. हर्षित राणा को केवल इंग्लैंड श्रृंखला के लिए चुना गया है. चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ बुमराह को पांच सप्ताह के लिए विश्राम करने के लिए कहा गया था और वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. घरेलू क्रिकेट में 752 रन बनाने के बावजूद करुण नायर टीम में जगह बनाने से चूक गए. अगरकर ने कहा,  एक और खिलाड़ी के लिए जगह बनाना मुश्किल था और जिन लोगों (बल्लेबाजों) को चुना गया है, उनका औसत 40 से अधिक का है.

भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा , हर्षित राणा (केवल इंग्लैंड श्रृंखला के लिए).

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now