FeaturedJamshedpur NewsSlider

ISL in JRD Complex: जमशेदपुर एफसी आज पंजाब एफसी से भिड़ेगा, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम 7.30 बजे से होगा मुकाबला

Jamshedpur. इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट में जमशेदपुर एफसी और पंजाब एफसी के बीच रोमांचक मुकाबला 13 दिसंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बिष्टुपुर में होगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू हो जायेगा. इसको लेकर जहां दर्शकों का रोमांच चरम पर है, वहीं दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अभ्यास के दौरान मैदान में जमकर पसीना बहाया. इस मुकाबले में दोनों टीमें लीग स्टैंडिंग में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. जमशेदपुर वर्तमान में नौ मैचों में 15 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है. वहीं, पंजाब एफसी 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.

जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने बताया कि सब कुछ कवर करने के लिए हमें सकारात्मक परिणाम प्राप्त करना होगा. अनुभवी जावी हर्नांडेज की अगुआई और मो सनन के समर्थन से जमशेदपुर की आक्रामक लाइनअप पंजाब के डिफेंस के खिलाफ अहम साबित होगी. वहीं पंजाब एफसी की टीम अपनी एकजुटता और निरंतरता के लिए जानी जाती है, जो जमशेदपुर एफसी को कठिन चुनौती पेश करेगी.

कोलकाता में ओडिशा एफसी ने ईस्ट बंगाल को हराया

ओडिशा एफसी ने बृहस्पतिवार को यहां ईस्ट बंगाल को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अजेय अभियान को पांच मैच तक पहुंचाया. मैच के तीनों गोल दूसरे हाफ में हुए. जैरी माविहमिंगथांगा और ह्यूगो बोमोस ने विजेता टीम की ओर से क्रमश: 55वें और 81वें मिनट में गोल दागे. ईस्ट बंगाल की ओर से एकमात्र गोल 53वें मिनट में लाल चुंगनुंगा ने किया. जैकसन सिंह को 43वें मिनट में बाहर भेजे जाने के बाद ईस्ट बंगाल को बाकी मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पडा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now