FeaturedJharkhand NewsPoliticsSlider

Jadugoda society : पोटका माझी परगना का प्रतिनिधिमंडल पाकुड़ रवाना, जांच के बाद राज्यपाल को सौंपेगा ज्ञापन

Jadugoda. पोटका माझी परगना व आदिवासी पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था का प्रतिनिधिमंडल माझी बाबा दुर्गा चरण मुर्मू व वीरेन टुडू की अगुवाई में शनिवार को पाकुड़ के लिये रवाना हो गया. प्रतिनिधिमंडल पाकुड़ में आदिवासियों के साथ मारपीट व उन्हें जमीन से बेदखल की घटना को लेकर जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल में पारगना बाबा लखन मार्डी, देश जायरेत बिरेन टुडू, जोगो पारानिक दीपक मुर्मू , बिन्दु सोरेन , हिरनपूर पारगना माशीह मरांडी, शिबू टुडू शामिल हैं.

यह प्रतिनिधिमंडल पाकुड़ जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेगा और इसके बाद झारखंड के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा. पाकुड़ थाना क्षेत्र के गायबाथान गांव में जमीन विवाद और आदिवासी परिवारों के साथ मारपीट, महिलाओं के साथ हुई अभद्रता समेत बीते 27 जुलाई को केकेएम आदिवासी छात्रावास पाकुड़ के छात्रों की स्थानीय पुलिस द्वारा सुनियोजित तरीके से पिटाई की घटना की जमीनी हकीकत जानने यह प्रतिनिधिमंडल पाकुड़ जा रहा है. इसके बाद पीड़ित आदिवासी परिवारों, एवं पुलिस की पिटाई से घायल छात्रों को न्याय व सुरक्षा प्रदान कर घटना का निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिये अभियान चलाया जाएगा.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now