Breaking NewsNational NewsSlider

Jammu & Kashmir: बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरने से दो सैन्यकर्मियों की मौत, तीन घायल

Srinagar. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सेना के एक वाहन के खाई में गिरने से दो सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया. उन्होंने बताया कि दो जवानों की मौत हो गई और तीन अन्य को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसरत इकबाल ने संवाददाताओं को बताया कि दो सैनिकों को ‘‘मृत अवस्था में लाया गया. उन्होंने कहा, ‘‘तीन घायलों को होश में लाया गया और फिर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now