Site icon Lahar Chakra

Jamshedpur: उलीडीह में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, सिर फटा, शरीर के कई हिस्सों में गंभीर आयीं चोटें

Jamshedpur. उलीडीह थाना अंतर्गत सुभाष कॉलोनी में मंगलवार शाम अधिवक्ता दिलीप गोराई पर जानलेवा हमला किया गया. हमले में उनका सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल उन्हें एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने सिर पर कई टांके लगाए हैं. दिलीप गोराई ने उलीडीह थाना में दिए अपने आवेदन में बताया कि वह अपनी दीदी जशोदा पाल और भांजी चित्रा पाल को लेकर थाना पहुंचे थे, जहां एक सनहा दर्ज कराया गया. इसके बाद वह दीदी को उनके घर छोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान सुभाष कॉलोनी पहुंचते ही जशोदा पाल के ससुर अवनिकांत पाल, देवर संदीप पाल, प्रीति पाल और संदीप पाल का साला वहां आ धमके और उन पर हमला कर दिया.

दिलीप गोराई के अनुसार, आरोपितों ने लोहे की रॉड से उनके सिर और शरीर पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने बताया कि उनके सिर में गहरी चोट है और शरीर के कई हिस्सों में सूजन व जख्म पाए गए हैं.

Exit mobile version