
Jamshedpur.सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह विजय गार्डन की रहने वाली विवाहित महिला प्रियंका कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों ने प्रियंका के देवर अमन पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाते हुए सिदगोड़ा थाने पर जमकर हंगामा मचाया। परिजनों का कहना है कि अमन ऑस्ट्रेलिया में रहता है और दो दिन पहले ही जमशेदपुर लौटा था।
उसकी लगातार प्रताड़ना से तंग आकर प्रियंका ने यह कदम उठाया। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। 2017 में प्रियंका का विवाह विजय गार्डन निवासी प्रशांत कुमार से हुआ था, जो टाटा स्टील में नौकरी करते हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है। परिजनों के आरोपों पर अमन की भी पूछताछ की जा सकती है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
