Site icon Lahar Chakra

Jamshedpur: भालुबासा इंद्रानगर बस्ती में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, धुएं और लपटों में घिरा कमरा, बचाव का नहीं मिला मौका, 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

Jamshedpur. जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भालुबासा इंद्रानगर बस्ती में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। देर रात अचानक घर में लगी आग में 85 वर्षीय वृद्धा शोभा मुखर्जी की मौके पर ही मौत हो गई। आग इतनी तेजी से फैली कि उन्हें बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका। परिजनों के अनुसार, घटना रात करीब ढाई से तीन बजे के बीच की है। रोज की तरह रात का भोजन करने के बाद शोभा मुखर्जी अपने कमरे में सोने चली गई थीं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर के दूसरे कमरों में सो रहे थे। इसी दौरान अचानक घर से धुआं और आग की लपटें उठने लगीं।

कुछ ही पलों में आग ने उस कमरे को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया, जहां वृद्धा सो रही थीं। जब तक परिवार के लोग और आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक कमरा धुएं से भर चुका था और आग बेकाबू हो चुकी थी। अफरा-तफरी के बीच स्थानीय लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और बाल्टी व अन्य साधनों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन घर का एक बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर सीतारामडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

आशंका है कि देर रात बिजली के तारों में हुए शॉर्ट सर्किट से आग भड़की, जिसने देखते ही देखते पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। सीतारामडेरा थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version