
Jamshedpur. सिदगोड़ा थाना अंतर्गत भोजपुर कॉलोनी निवासी सुमरा सिंह सरदार (36) का सुवर्णरेखा नदी में डूबने से मौत हो गयी. मंगलवार को सुमरा सिंह सरदार का शव पुलिस ने नदी से बरामद किया. पुलिस के अनुसार सुमरा सिंह सरदार सोमवार को नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान वह पानी में डूब गया. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. मंगलवार को सुमरा का शव नदी में मिला.
