Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त की गोपनीय शाखा में नियुक्त अनुसेवी सुधांशु शेखर दास का गुरुवार को निधन हो गया. इसकी जानकारी मिलने पर उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर उन्हें याद किया. इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीएम धालभूम समेत अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने समाहरणालय में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
Related tags :