Jamshedpur. जिला स्तरीय चौकीदार बहाली में मंगलवार से गोलमुरी पुलिस केंद्र में शारीरिक परीक्षा शुरु हुई. जिसमें मंगलवार को कुल 352 अभ्यर्थी ने हिस्सा लिया. लेकिन सिर्फ 55 अभ्यर्थी ही पास कर सके,जबकि 297 अभ्यर्थी फेल हो गये. 1.6 किमी की दौड़ में सिर्फ एक अभ्यर्थी ही पांच मिनट में दौड़ पूरी कर सका,जबकि दो युवती ने आठ मिनट में दौड़ पूरी की. बहाली में युवकों के लिये 1.6 किमी की दौड़ छह मिनट में पूरी करनी थी,जबकि युवती के लिये 10 मिनट का समय तय किया गया था.
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग की देख रेख में शारीरिक जांच की परीक्षा ली गयी. इसके अलावा उपायुक्त कार्यालय के भी कुछ पदाधिकारी मौजूद थे. एसएसपी किशोर कौशल ने भी बहाली की जायजा लिया. जानकारी के अनुसार पूर्वी सिंहभूम में 305 पदों पर चौकीदार की बहाली होनी है. जिसमें कुल 1033 अभ्यर्थी ने लिखित परीक्षा पास किया है. लिखित परीक्षा के पश्चात शारीरिक जांच की जा रही है. गोलमुरी पुलिस केंद्र में मंगलवार से गुरुवार तक शारीरिक जांच परीक्षा ली जायेगी. चौकीदार बहाली के लिखित परीक्षा में अनुतीर्ण हुये अभ्यर्थियों ने मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया.