

Jamshedpur. घोड़ाबांधा के आलोक बिहार के गेट के पास एक कार में अचानक आग लग गयी. कार सीएनजी से संचालित थी. घटना शनिवार की रात करीब दो बजे की है. दरअसल, यहां रहने वाला एक परिवार रांची से किराये पर कार लेकर आया था. पैसेंजर को उतारने के बाद चालक गाड़ी को आलोक बिहार के गेट के पास खड़ी कर कार से नीचे उतरा. नीचे उतरने के साथ ही कार में आग लग गयी. आग तेजी से फैल गयी. आग की लपटें देख लोगों ने इसकी जानकारी गोविंदपुर थाना की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने टाटा मोटर्स दमकल विभाग को फोन कर मौके पर भेजा. इसके बाद आग पर काबू पाया गया.

