
Jamshedpur. एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना गोकुल नगर के पास डिमना घाटी में चेकिंग प्वाइंट लगाने से बोड़ाम एवं पटमदा क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चेकिंग के नाम पर घाटी में लम्बी कतारें लग जाती हैं. इससे आवाजाही में काफी असुविधा होती है. स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर संज्ञान लेकर विधायक मंगल कालिंदी ने शुक्रवार को एसएसपी किशोर कौशल से मुलाकात की. उन्होंने चेकिंग प्वाइंट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की. इसके बाद एसएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि चेकिंग प्वाइंट को वहां से हटाकर अंबेडकर नगर में लगाया जाएगा.

