
Jamshedpur. बागबेड़ा की रहने वाली एक महिला ने गम्हरिया के पास रहने वाले नफीस आलम के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घटना 16 अक्तूबर 2024 की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नफीस और महिला की दोस्ती पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी. फिर दोनों ने मिलना-जुलना शुरू कर दिया. आरोप है कि नफीस ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. फिर जब महिला ने उससे शादी करने की बात कही तो उसने इनकार कर दिया. जिसके बाद महिला ने उसके खिलाफ केस दर्ज करायी.
