Jamshedpur. जुबली पार्क में रविवार को पिकनिक मनाने और घूमने पहुंचे लोगों की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने लैपटॉप,गहना और पर्स की चोरी कर ती. जुबलीपार्क के पास पार्किंग में खड़ी दो कार का शीसा तोड़कर चोरों ने सामान गायब कर दिया.इस मामले में पीड़ित पक्ष ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत की है. चोरों ने टाटा पावर यूनियन के महासचिव बिट्टू कुमार श्रीवास्तव की कार का शीशा तोड़ कर लैपटॉप के अलावा सोना का अंगूठी, रुद्राक्ष की माला और बेटी का बैग गायब कर दिया.
बिट्टू कुमार श्रीवास्तव के अनुसार वे लोग निक्को पार्क में यूनियन की ओर से किये गये पिकनिक में हिस्सा लेने परिवार के साथ पहुंचे थे. वाहन को पार्किंग में घटी कर अंदर चले गये. वापस लौटे तो कार से लैपटॉप,अंगूठी,रुद्राक्ष की माला और बेटी का बैग गायब था. लैपटॉप कंपनी प्रबंधन द्वारा दिया गया था. दूसरी ओर, बदमाशों ने अंबालिका दत्ता की कार का शीशा तोड़कर पर्स व अन्य सामान गायब कर दिया.