Jamshedpur. सिदगोड़ा के बाबूडीह बस्ती के युवक की हत्या का मामला सामने आया है. यहां के संदीप कुमार का शव कपाली के हासाडुंगरी स्थित झाड़ी से बरामद किया गया है. संदीप के सीने में नुकीले हथियार से हमला कर हत्या की गयी है. पुलिस ने मौके से संदीप की बाइक बरामद की. संदीप मार्केटिंग एजेंट के रूप में दुकानों से रुपये कलेक्शन करने का काम करता था. घटना सोमवार की रात करीब सात बजे की है. कपाली पुलिस ने गश्ती के दौरान देखा कि हासाडुंगरी के पास झाड़ी में एक शव है. उसकी बाइक भी उसके ऊपर गिरी हुई है. तलाशी के दौरान उसके जेब से करीब 30 हजार रुपये व फोन बरामद हुई. घटना की जानकारी पर संदीप के परिवार के लोग एमजीएम अस्पताल पहुंचे. संदीप के भाई अंकित सिंह ने बताया कि वे लोग बाबूडीह के हैं. संदीप जनरल स्टोर में दिये जाने वाले सामान का रुपये कलेक्शन करने का काम करता था. सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे वह घर से कलेक्शन करने की बात कह निकला था.
Jamshedpur Crime: सिदगोड़ा के मार्केटिंग एजेंट की कपाली में हत्या, सीने में नुकीले हथियार से वार कर मार डाला
Related tags :