- फूलों से हमें प्रकृति से जीने का तरीका सीखने को मिलता है : चाणक्य
जमेशदपुर. गोपाल मैदान, बिष्टुपुर में रविवार को 34वीं वार्षिक पुष्प प्रदर्शनी और 41वें अखिल भारतीय गुलाब सम्मेलन का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कारपोरेट सर्विसेस) चाणक्य चौधरी ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस फ्लावर शो में विभिन्न प्रजातियों के फूलों को देखकर हमें प्रकृति से जीने का तरीका सीखने को मिलता है. फूल न केवल हमारी आत्मा को शांति और प्रेरणा देते हैं, बल्कि यह भी बताते हैं कि प्रकृति के साथ हम कैसे सामंजस्यपूर्ण तरीके से जी सकते हैं. उन्होंने टाटा स्टील के लगातार बढ़ते सस्टेनेबिलिटी प्रयासों और प्लांटेशन अभियानों के बारे में भी जानकारी दी, जिनमें पिछले पांच वर्षों में जमशेदपुर, कलिंगानगर और मेरामंडली में ग्रीन कवरेज बढ़ाने की दिशा में उल्लेखनीय काम हुआ है.
इसके अतिरिक्त, इस साल तुलसी भवन बिष्टुपुर में कट फ्लावर रोज की सैकड़ों प्रजातियां प्रदर्शित की गई हैं. यहां लाल और सफेद गुलाब के विभिन्न नमूनों को आकर्षण का केंद्र बनाया गया है. इंडियन रोज फेडरेशन द्वारा आयोजित इस सालाना रोज कन्वेंशन में रोज कल्टीवेशन की तकनीकें और बिना मिट्टी के गुलाब उगाने की विधि पर भी कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं. चाणक्य चौधरी ने रतन टाटा की याद में एक खास गुलाब के नमूने का उद्घाटन किया, जिसे सर दोराबजी टाटा पार्क के पास स्थित नए रोज गार्डन में लगाया जाएगा.
इस साल का पुरस्कार वितरण समारोह 30 दिसंबर को होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के एमडी, टीवी नरेंद्रन और विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी अनन्य मित्तल मौजूद होंगे. पहले दिन ही शो में बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे और फ्लावर शो के सभी पेवेलियन और नर्सरी में भीड़ देखी गई.
फ्लावर शो से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
- प्रवेश शुल्क: 10 रुपये
- शो का समय: सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक
- कार्यक्रम स्थल: गोपाल मैदान और तुलसी भवन
- प्रदर्शनी की अवधि: 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक
- विशेष कार्यक्रम: 30 दिसंबर को स्कूली बच्चों के लिए सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता, और सांस्कृतिक कार्यक्रम 30-31 दिसंबर को
- उपलब्धता: 30 नर्सरी ने अपने स्टॉल लगाए हैं, और 10 फूड स्टॉल्स पर विभिन्न व्यंजन उपलब्ध हैं.