Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand News

सूरज मुंडा की हत्या के आरोपी कर सकते हैं कोर्ट में सरेंडर!

सूरज मुंडा की हत्या के आरोपी कर सकते हैं कोर्ट में सरेंडर!

सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आदित्यपुर गुमटी बस्ती के सूरज मुंडा हत्याकांड के आरोपियों पर जिस प्रकार से पुलिस सख्ती से लगातार छापेमारी और कार्रवाई कर रही है। आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार द्वारा दबिश बनाई गई है,जिसके कारण हत्या के आरोपीयो की कोर्ट में सिलेंडर करने की चर्चा भी शुरू हो गई है।
हत्याकांड के आरोपियों के घर से टेंट हाउस की समान थाना प्रभारी द्वारा जप्त कर लिया गया है और लगतार दबिश पर छापामारी की जा रही है। आदित्यपुर गुमटी बस्ती के सूरज मुंडा हत्याकांड के आरोपी के घर पुलिस ने कार्रवाई की है. बार-बार छापेमारी के बावजूद सभी आरोपी फरार हैं, घर में ताला बंद है. सूरज मुंडा के परिजनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के टेंट हाउस का सामान जब्त कर थाना ले आया है. बता दें कि परिजनों ने थाना घेराव की धमकी दी थी।

इस हत्याकांड में संजय दास, साहिल दास, गोलू दास, आमू दास, सौरभ दास, रविन्द्र और आकाश केसरी आरोपी हैं।  ज्ञात हो कि 13 अगस्त की देर शाम आदित्यपुर थाना से 50 मीटर की दूरी पर सूरज मुंडा की हत्या कर दी गई थी।
चर्चाओं के अनुसार पुलिस की बढ़ती दबिश और लगता हो रही छापेमारी को देखते हुए हत्या के कांड के आज सभी आरोपी शीघ्र ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकते हैं, जिसकी चर्चा चौक चौराहे पर हो रही है। वहीं इस पूरे मामले में एक वरीय पदाधिकारी ने संवाददाता को बताया गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे ।
ए के मिश्र

 

Share on Social Media