Jharkhand NewsSlider

एस.आर.रूंगटा ग्रुप चाईबासा ने पैरा नेशनल चैंपियन तुलसी कारवा को इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकिल एवं अत्याधुनिक कंपाउंड धनुष उपलब्ध कराया

आज दिनांक 17 अगस्त 2022 को एस.आर.रुंगटा ग्रुप चाईबासा की ओर से तूड़तुग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र सिकुड़साई में पैरा नेशनल चैंपियन सुश्री तुलसी कारवां को एस.आर.रुंगटा ग्रुप के सीनियर जीएम एस.के पाठक एवं कुसुम ठाकुर (सीएसआर) के द्वारा अत्याधुनिक कंपाउंड धनुष एवं इलेक्ट्रिक ट्राईसाइकिल की चाबी सौंपी गईl

एस.आर.रुंगटा ग्रुप के एस.के.पाठक ने कहा कि पैरा नेशनल चैंपियनशिप तुलसी कारवां अनुशासित और लगन

शील है एवं कठिन परिश्रम से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल करने में उन्हें प्रशिक्षण स्थल तक जाने तक के अत्याधुनिक संसाधनों की कमी को देखते हुए एस.आर. रूंगटा ग्रुप के द्वारा उन्हें संसाधन मुहैया कराया गया हैl
तूरतूग तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडेय ने एस.आर.रुंगटा ग्रुप को इस कार्य हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया l उन्होंने कहा कि दिव्यांग तुलसी को उक्त संसाधन उपलब्ध होने से इनके राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना बन गई है l

इस अवसर पर केंद्र के उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंकु, सलाहकार तेजनारायण देवगम,कोषाध्यक्ष शैलेंद्र सांवइया,कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय तातनगर के सविता रूपनती, कालीचरण हेंब्रम एवं प्रशिक्षक रमेश डीवनाथ,सुरेंद्र दीप्ति, विजय आदि काफी संख्या में
तीरंदाज उपस्थित थे

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now