
Jamshedpur. गोविंदपुर थानांतर्गत विद्यापति स्कूल के पास के रहने वाले केश रंजन सिंह को साइबर अपराधियों ने अपना शिकार बनाया.साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाता से करीब डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में केश रंजन सिंह ने मोबाइल नंबर के धारक के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कराया है. गोविंदपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केश रंजन के मोबाइल पर एक लिंक आया था. जब उन्होंने उस लिंक को खोला तो उसमें कई जानकारी उन्होंने अपलोड किया.उसके बाद उनके बैंक खाता से डेढ़ लाख रुपये की निकासी कई बार में हो गयी.
