Jamshedpur. मानगो के डिमना रोड के आशियाना इंक्लेव में सोमवार की सुबह बड़ा हादसा सामने आया. यहां रहने वाले अनंत की अपार्टमेंट की छत से गिरने से मौत हो गयी. घटना साेमवार सुबह करीब 8.30 बजे की है. अनंत के पिता अरविंद टिमकेन कंपनी में काम करते हैं. सोमवार को अनंत की मां की तबीयत अचानक से खराब हो गयी. उस दौरान उन्होंने फोन कर एंबुलेंस को बुलाया और अपनी मां को टीएमएच ले जाने की तैयारी करने लगे. इसी दौरान उनके फ्लैट के नीचे अचानक से शोर सुनाई देने लगा. पता चला की छत से कोई गिर गया है.
यह सुन कर जब वह अपने घर के नीचे पहुंचे तो देखा कि उनका ही बेटा अनंत गिरा हुआ है. इसके बाद वह उसे अपनी कार से टीएमएच लेकर गये, जहां इलाज के दौरान सोमवार की दोपहर उसकी मौत हो गयी. अनंत दो भाई हैं. अनंत भाइयों में छोटा था. हालांकि दोनों भाई जुड़वा है. अनंत आइआइटी मुंबई से इंजीनियरिंग की थी. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह विदेश में नौकरी भी कर रहा था. पुलिस को अनंत के पिता अरविंद ने बताया कि उसने 10वीं तक की पढ़ाई लोयोला स्कूल से की थी. उसके बाद वह इंजीनयरिंग की तैयारी करने के लिए शहर से बाहर चला गया था. अनंत काफी मेधावी था. उसने पहली बार में ही आइआइटी परीक्षा पास कर ली थी.