
Jamshedpur.सोनारी थाना क्षेत्र के खूंटाडीह में मंगलवार दोपहर ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां दो शातिर युवकों ने बर्तन साफ करने के बहाने एक वृद्धा से करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने ठग लिए। दोनों युवक खुद को पीतल का बर्तन साफ करने वाला बताकर वृद्धा के घर पहुंचे और बातचीत के दौरान यह भी दावा किया कि वे सोने-चांदी के आभूषणों की विशेष सफाई करते हैं। उनकी बातों में आकर वृद्धा ने पहले पीतल की एक घंटी उन्हें सफाई के लिए दी। इसके बाद ठगों ने भरोसा जीतते हुए सफाई की प्रक्रिया समझाई और वृद्धा से उनकी सोने की अंगूठी ले ली।
अंगूठी को पाउडर से भरी एक पुड़िया में डालकर सफाई का नाटक किया गया। इसी दौरान उन्होंने वृद्धा को झांसे में लेकर सोने की चेन और लॉकेट भी ले लिया। ठगों ने सभी गहनों को एक ही पुड़िया में डालकर वृद्धा से कहा कि दस मिनट बाद पुड़िया खोलें। इसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। तय समय बाद जब वृद्धा ने पुड़िया खोली तो वह पूरी तरह खाली थी। पीड़िता ने बताया कि ठगे गए गहनों की कीमत लगभग चार लाख रुपये है। घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने ऐसे फर्जी ठगों से सतर्क रहने की अपील की है।
