
Jamshedpur. बजाज ऑटो और भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी में शनिवार को विशाखापत्तनम से अयोध्या तक 13 दिवसीय संयुक्त रैली ‘डेयर2’ जमशेदपुर पहुंची. भारतीय नौ सेना के जवान डीएवी स्कूल कैंपस बिष्टुपुर में मैरीटाइम अवेयरनेस ड्राइव सह इंटरेक्शन विथ स्टूडेंट प्रोग्राम में शामिल हुए. इसमें कमांडर मुकुल राय, इंजीनियर ऑफिसर, आईएनएस रणविजय, लेफ्टिनेंट कमांडर आदित्य वशिष्ठ, आइएनएस रणविजय, लेफ्टिनेंट विशाल प्रताप एएलओ, आईएनएस रणविजय, डीएवी स्कूल की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह समेत कई शिक्षक व स्कूली बच्चे शामिल हुए. मैरीटाइम अवेयरनेस ड्राइव में बच्चों के बीच भारतीय नौसेना में करियर को लेकर उन्हें जागरूक किया गया. रैली में भारतीय नौसेना के 15 जवान 1600 किलोमीटर से अधिक की यात्रा करेंगे.
