Site icon Lahar Chakra

Jamshedpur: ISL फुटबॉल टूर्नामेंट 14 फरवरी से, JFC ने शुरू की तैयारी, कोच बोले- हम रोमांचक फुटबॉल खेलेंगे

Jamshedpur. जमशेदपुर एफसी (जेएफसी) के मुख्य कोच ओवेन कोल ने कहा कि उनकी टीम ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है और वह आक्रामक और मनोरंजन फुटबॉल खेलने के लिए तैयार है। कोल को हाल में दूसरी बार जमशेदपुर एफसी का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि उनका इस तरह की फुटबॉल खेलने का लक्ष्य है जो समर्थकों से जुड़ाव पैदा करे।

कोल ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से तेज और रोमांचक फुटबॉल खेलेंगे। ऐसा खेल जो बेहद मनोरंजक हो, देखने में आकर्षक हो और सबसे महत्वपूर्ण रोमांचक हो। कोल ने मौजूदा टीम की जमकर तारीफ की और यह स्पष्ट कर दिया कि उनका लक्ष्य नतीजों से आगे बढ़कर कुछ और हासिल करना भी है। आईएसएल का नया लेकिन संक्षिप्त सत्र 14 फरवरी से शुरू होगा।

Exit mobile version