Site icon Lahar Chakra

Jamshedpur: जमशेदपुर के उद्योगपति व एसिया के उपाध्यक्ष देवांग गांधी के पुत्र कैरव के अपहरण की आशंका, कांदरबेड़ा में लावारिस मिली कार

Jamshedpur. जमशेदपुर के प्रतिष्ठित औद्योगिक घराने और एसिया (आदित्यपुर स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन) के उपाध्यक्ष देवांग गांधी के 22 वर्षीय पुत्र कैरव गांधी मंगलवार दोपहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हैं। उनकी कार चांडिल थाना क्षेत्र के कांदरबेड़ा (NH-33) के पास लावारिस हालत में बरामद हुई है, जिससे उनके अपहरण की प्रबल आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कैरव गांधी दोपहर करीब दो बजे घर से निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद थक-हार कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। इसी क्रम में चांडिल क्षेत्र में उनकी कार सिल्वर सैंड के पास खड़ी मिली. हालांकि, जिस तरह से गाड़ी को सुनसान इलाके में खड़ा किया गया है। लेकिन कैरव का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

घर से बैंक और फैक्ट्री के लिए निकले थे कैरव 
सर्किट हाउस  एरिया निवासी कैरव गांधी मंगलवार सुबह करीब 11:30 बजे अपनी क्रेटा कार से निकले थे। उन्होंने परिजनों को बताया था कि वे पहले बिष्टुपुर स्थित एसबीआई बैंक जाएंगे और उसके बाद आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित अपनी कंपनी ‘एम्पायर ऑटो’ जाएंगे। उन्होंने दोपहर के लंच पर घर लौटने का वादा किया था।

सोनारी में मिली अंतिम लोकेशन 
जांच में पुलिस को कैरव की अंतिम मोबाइल लोकेशन सोनारी में मिली है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बिष्टुपुर जाने की बात कहकर निकले कैरव की लोकेशन सोनारी और फिर कार कांदरबेड़ा कैसे पहुंची। आशंका है कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें गाड़ी रोकने पर मजबूर किया और फिर जबरन किसी दूसरी गाड़ी में बैठाकर ले गए।

Exit mobile version