Site icon Lahar Chakra

Jamshedpur: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का तृतीय दीक्षांत समारोह आज, राज्यपाल 25 छात्राओं को सौंपेंगे Gold medal, 17 रैंक होल्डर्स को विशेष सम्मान

Jamshedpur. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का बुधवार (आज) तृतीय दीक्षांत समारोह होगा. एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में समारोह से संबंधित सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गयी. समारोह के मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार हैं. विश्वविद्यालय की वार्षिक स्मारिका का लोकार्पण भी राज्यपाल द्वारा किया जायेगा. इस वर्ष कुल 1068 छात्राएं उपाधि प्राप्त करेंगी, जिनमें 713 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है.

समारोह में 25 स्वर्ण पदक और 17 रैंक होल्डर्स को विशेष सम्मान प्रदान किया जायेगा. कुलपति डॉ ( प्रो. )अंजिला गुप्ता ने इस वर्ष दिये जाने वाले डॉ. रेखा झा मेडल फॉर एक्सेलेंस इन इकोनॉमिक्स की घोषणा की है.

Exit mobile version