
Jamshedpur. राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रविवार को मुखियाडांगा में जदयू द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वहां के कई युवाओं ने जदयू की सदस्यता ली. उन सभी को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल सिंह ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. इस अवसर पर निर्मल सिंह ने कहा कि झारखंड में पार्टी लगातार मजबूत हो रही है. खासकर युवा वर्ग नीतीश कुमार से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे युवा जब तक राजनीति में नहीं आयेंगे, तब तक राज्य व देश का विकास नहीं होगा. इसलिए युवा ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आयें. युवाओं को सही प्लेटफॉर्म जेडीयू ही दे सकती है.
