

Jamshedpur. स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को मानगो डिमना रोड राजस्थान भवन में मानगो में रहने वाले बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को सर्वजन पेंशन योजना के तहत 834 लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति सर्टिफिकेट का वितरण किया. अब इनको पेंशन मिलना प्रारंभ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि इसी तरह से आगे भी क्षेत्र में कैंप लगाकर जरूरतमंदों का आवेदन को जमा करवा कर उन्हें इस योजना से जोड़ें. मौके पर कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

