Crime NewsJamshedpur News

जमशेदपुर : साकची में ऑटो से जा रही वृद्धा से पर्स झपटकर ले भागे बदमाश

जमशेदपुर.  साकची स्थित नागरमल मॉल के पास ऑटो से घर जा रही वृद्धा से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स की छिनतई कर ली. घटना मंगलवार रात करीब 10.30 बजे की है. इस मामले में वृद्धा ने साकची थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों का पता लगा रही है. वृद्धा ने पुलिस को बताया है कि वह मानगो के गरीब नवाज कॉलोनी में रहती है. मंगलवार की रात स्टेशन से साकची और फिर साकची से ऑटो पर बैठ मानगो जा रही थी. वह किनारे में बैठी थी. इसी बीच बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टामार कर पर्स छीन लिया. दोनों ओल्ड बुक स्टोर की ओर भाग निकले. वृद्धा ने पर्स में पांच हजार रुपए नकद होने का दावा किया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now