
Jamshedpur. आदिवासी छात्र एकता के बैनर तले मंगलवार को चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में शामिल प्रतिभागियों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिलने पहुंचा था. लेकिन उनकी मुलाकात एसडीओ से नहीं हो सकी. वे वरीय पुलिस अधीक्षक से कार्यालय गये और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन पत्र सौंपा. चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में शामिल प्रतिभागियों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे आदिवासी छात्र एकता के इंद्र हेंब्रम ने बताया कि चौकीदार नियुक्ति परीक्षा में शामिल प्रतिभागी मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर न्याय की मांग करेंगे. धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र एसडीओ को सौंपेंगे.
