Jamshedpur. सीतारामडेरा थाना के पास शनिवार को गोलमुरी यातायात थाना की पुलिस चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट के बाइक चला रहा युवक पुलिस से बचकर भागने के क्रम में गिर गया. बाइक चालक संदीप कुमार देशमुख इसमें घायल हो गये. इस दौरान उसका साथी फरार हो गया. हादसा के बाद ट्रैफिक पुलिस के अलावा आस पास के लोग जुट गये. चोट लगने पर घायल संदीप कुमार देशमुख ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के जवान ने डंडे से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. उसने हेलमेट नहीं पहना था. हालांकि यातायात पुलिस घायल संदीप कुमार देशमुख का इलाज कराने स्थानीय नर्सिंग होम ले गयी. जहां इलाज कराने के बाद दवाई भी उपलब्ध कराया. इलाज कराने के बाद संदीप कुमार देशमुख अपने पहले बयान से पलटते हुए बताया कि पुलिस की चेकिंग चल रही थी. उसने ने हेलमेट नहीं पहना था. पुलिस को देख वह भागने लगा. इसी क्रम में बेकाबू होकर गिर गया. जिससे चोट लगी.
Jamshedpur Police: सीतारामडेरा में पुलिस की हेलमेट चेकिंग देख घबराया बाइक सवार, भागने में गिरकर हुआ जख्मी, पुलिस ने अस्पताल में कराया इलाज, उपलब्ध करायी दवाई
Related tags :