Jamshedpur. जमशेदपुर पुलिस ने मंंगलवार से फिर से पैदल गश्ती शुरू कर दी है. चुनाव से पूर्व एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर पैदल गश्ती की शुरुआत की गयी थी. लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण यह रूक गया था. अब फिर से शुरू किया गया है. मंगलवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष टेल्को क्षेत्र में पैदल गश्ती की. टेल्को थाना की पुलिस के साथ सिटी एसपी शिवाशीष ने आजाद मार्केट क्षेत्र में पैदल गश्ती की. इस दौरान लोगों से शिकायतें भी सुनीं.
मंगलवार को शहरी क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने पैदल गश्ती की. इस दौरान सिटी डीएसपी सुनील चौधरी, टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार भी साथ थे. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को सप्ताह में दो दिन अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त करने के निर्देश दिया गया है.इसका उद्देश्य न केवल पुलिस की मौजूदगी को मजबूत करना है, बल्कि जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करना भी है. ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.