Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur Police: पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आज, सुनी जायेगी शिकायतें, जमशेदपुर के लिए आइजी अखिलेश झा करेंगे मॉनिटरिंग

Jamshedpur. डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर रांची को छोड़ शेष 23 जिलों में पुलिस का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करना है. कार्यक्रम के दौरान 18 प्रमुख मुद्दों पर जनता की शिकायतें सुनी जायेंगी और उनका समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा.

इसके तहत झारखंड पुलिस मुख्यालय ने 23 जिलों में आइजी, डीआइजी और कमांडेंट रैंक के अफसरों को तैनात किया है, जो उक्त कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे. साथ ही इससे पहले जन शिकायत समाधान में सामने आये छह हजार मामलों में क्या कार्रवाई की गयी, इसकी भी समीक्षा की जायेगी.

कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करने के लिए 23 जिलों में अधिकारियों को जवाबदेही सौंपी गयी है. इसमें जमशेदपुर के लिए रांची प्रक्षेत्र आइजी अखिलेश झा, सरायकेला में सीआइडी डीआइजी संध्या रानी मेहता, चाईबासा में कोल्हान डीआइजी मनोज रतन चोथे मॉनिटरिंग करेंगे.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now