Jamshedpur. झामुमो जिला समिति ने केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार शुक्रवार को केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ झारखंडी अधिकार मार्च निकाला गया. जिला अध्यक्ष सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में साकची आमबगान मैदान से डीसी ऑफिस तक झारखंडी अधिकार मार्च निकाला गया. पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा झारखंड के हक एवं अधिकार को छिनने का कार्य किया जा रहा है.
झारखंड राज्य गरीब जनता के हक व अधिकार व सम्मान को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है. हेमंत सोरेन की अगुवाई में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. लेकिन साजिश के तहत भाजपा द्वारा बार-बार सरकार को अस्थिर करने का भी कोशिश हो रही है. झारखंड की साढे तीन करोड़ जनता भाजपा के दोहरे चरित्र को समझ चुकी है. राज्य की जनता भाजपा को आसन्न विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देंगे. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति, आदिवासियों काे उनका संवैधानिक पहचान सरना धर्म कोड आदि देने का पक्षधर है. लेकिन केंद्र सरकार सौतेला व्यवहार कर प्रस्ताव पर अडंगा डालने का काम कर रहा है.
जिसका पूरे राज्य में झारखंड अधिकार मार्च के माध्यम से विरोध किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष- मोहन कर्मकार, शेख बदरुद्दीन, प्रमोद लाल, सुनील महतो, वीरसिंह सुरीन, सागेन पूर्ति, महावीर मुर्मू, बब्बन राय व अन्य मौजूद थे.