Site icon Lahar Chakra

Jamshedpur: शहरी निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू, आज से भरा जाएगा नामांकन, डीडीसी ने बैठक कर दिये निर्देश

Jamshedpur. शहरी निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. बुधवार को डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी ने निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. जमशेदपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त (डीडीसी) नागेन्द्र पासवान की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में सभी कोषांगों के वरीय एवं प्रभारी पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा चुनाव प्रक्रिया के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन हेतु गठित सभी कोषांगों की भूमिका, उत्तरदायित्व एवं आपसी समन्वय पर विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने सभी कोषांग प्रभारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध कार्ययोजना बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया.

आज (29 जनवरी) से नामांकन शुरू हो जायेगा. चार फरवरी तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. पांच फरवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. प्रत्याशियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि छह फरवरी है. सात फरवरी को निर्वाचन प्रतीक का आवंटन होगा. 23 फरवरी को मतदान होगा और 27 फरवरी को मतगणना की जायेगी. चुनाव से संबंधित किसी भी तरह की शंका की स्थिति में आयोग का निर्देश प्राप्त करने के लिए कहा गया. ज्ञात हो कि विभिन्न जिलों के एआरओ व बीएलओ को पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है.

Exit mobile version