
Jamshedpur. आगामी गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को होने वाले मुख्य समारोह को लेकर बिष्टुपुर गोपाल मैदान का डीसी अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. सभी जरूरी तैयारियां को समय पर पूरा करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार से बिष्टुपुर गोपाल मैदान में होने वाले गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह-2025 की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. इसी क्रम में पुलिस लाइन गोलमुरी में परेड में शामिल प्लाटून का रिहर्सल कराया गया.
