
Jamshedpur. पूर्वी सिंहभूम का जिला स्तरीय 76वां गणतंत्र दिवस समारोह बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में मनाया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन करेंगे. जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उपायुक्त अनन्य मित्तल भी शनिवार को देर रात दिल्ली से रांची होते हुए जमशेदपुर पहुंच गये. समारोह में उपायुक्त के अलावा एसएसपी किशोर कौशल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान व एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार समेत अन्य काफी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
गोपाल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन द्वारा बेहतर कार्य करनेवाले प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, आंदोलनकारी व उनके परिजनों को सम्मानित किया जायेगा.
