FeaturedJamshedpur NewsSlider

Jamshedpur Schools Admission : डीएवी, केएसएमएस और डीबीएमएस समेत 14 स्कूलों ने तय की लॉटरी तिथि

जमशेदपुर : झारखंड के जमशेदपुर स्थित प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी और एलकेजी कक्षाओं के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 5 जनवरी से 17 जनवरी के बीच लॉटरी की जायेगी, ताकि आवेदक बच्चों का चयन किया जा सके. अब तक 14 से अधिक स्कूलों ने अपनी लॉटरी की तिथियां तय कर दी हैं. शेष स्कूलों को 5 जनवरी तक अपनी तारीखें घोषित करने के लिए निर्देश दिया गया है.

स्कूलों को यह अधिकार दिया गया है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार लॉटरी प्रक्रिया ऑफलाइन या ऑनलाइन आयोजित करें. ऑनलाइन लॉटरी के लिए स्कूल अपने सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं. प्रत्येक स्कूल को लॉटरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करनी होगी, जिसे बाद में उनकी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इस दौरान जिला शिक्षा विभाग के पर्यवेक्षक स्कूल में मौजूद रहेंगे, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो.

निजी स्कूलों में दाखिले के लिए 70 हजार आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 8 हजार आवेदन स्क्रूटनी के दौरान खारिज कर दिए गए. सही पाए गए 62 हजार आवेदन ही लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा.

लॉटरी प्रक्रिया का समय और चयन सूची

  • लॉटरी प्रक्रिया का समय: विभिन्न स्कूल अपनी सुविधानुसार समय तय करेंगे.
  • चयनित बच्चों की सूची: 18 जनवरी को सुबह और शाम के समय अलग-अलग स्कूलों द्वारा सूची जारी की जाएगी.
  • प्रकाशन के स्थान: सूची स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होगी.
  • दाखिले की अंतिम तिथियां: 20 से 25 जनवरी के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
स्कूल का नाम लॉटरी तिथि
केएसएमएस गोलमुरी 4 जनवरी
जुस्को स्कूल साउथ पार्क 7 जनवरी
चिन्मया विद्यालय बिष्टुपुर 8 जनवरी
विद्या भारतीय चिन्मया टेल्को 10 जनवरी
डीएवी बिष्टुपुर 11 जनवरी
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा 15 जनवरी
एमएनपीएस बिष्टुपुर 13 जनवरी

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now