Breaking NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur Smart Meter: जमशेदपुर में घरों से हटेगा पुराना बिजली मीटर; जीओ नेटवर्क वाला नया ‘प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर’ लगना शुरू; जानिए जरूरी बातें

Jamshedpur. जमशेदपुर में बिजली उपभोक्ता के घरों में पुराना बिजली मीटर हटेगा. घरों और प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जोर शोर से शुरू हो रहा है. जिसे लेकर लोगों के मन में असमंजस की स्थित भी बनी हुई है क्योंकि मीटर को लेकर कई तरह की भ्रांतियां भी फैली हुई है. इसे लेकर लोगों को जानकारी दी जा रही है. इधर, जीओ नेटवर्क वाला प्रीपेड स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का शुभारंभ बुधवार को हुआ. इसके लिए कोलकाता से जमशेदपुर में जीओ का सिम युक्त 15 हजार स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर की पहली खेप पहुंचा. जमशेदपुर सर्किल (आदित्यपुर) से मुफ्त लगना शुरू हुआ. हालांकि प्रीपेड का विकल्प अभी उपभोक्ता के लिए नहीं चालू होगा.

बिजली उपभोक्ता के घर-दुकान या अन्य प्रतिष्ठान में मुफ्त में एजेंसी स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगायेगी, जबकि स्मार्ट मीटर लगाने वाली एजेंसी विंटेक को सिंगल फेज प्रति मीटर का 97 रुपये व एचटी लाइन के 265 रुपये प्रति मीटर मिलेगा.

इन नंबरों पर डायल कर लें जानकारी

स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को लेकर होने वाली दिक्कतें व परेशानी को लेकर हेल्प लाइन गठित बिजली विभाग ने स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को लेकर कोई दिक्कत या परेशानी के लिए हेल्प लाइन 1912 (टॉल फ्री नंबर) पर जानकारी लेने के अलावा शिकायत भी उपभोक्ता कर सकते हैं. इसके अलावा उपभोक्ता जमशेदपुर के लिए 9431135915, आदित्यपुर के लिए 9431135916, घाटशिला के लिए 9431135917, मानगो के लिए 9431135905, चाईबासा के लिए 9431135918, चक्रधरपुर के लिए 9431135919 व सरायकेला के लिए 9431135920 नंबर पर संपर्क कर सकेंगे.

इसलिए लग रहा स्मार्ट मीटर
राज्य में वर्तमान में 31 फीसदी लाइन लॉस (बिजली चोरी) की स्थिति है. इसे अगले पांच सालों में 15 फीसदी किया जाना है. इसमें कोल्हान में वर्तमान में लाइन लॉस 25-29 फीसदी है. इससे आगामी पांच सालों में 15 फीसदी तक लाने का लक्ष्य तय किया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now