

Jamshedpur. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर आठ पुलिस इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. इसमें पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद को जादुगोड़ा अंचल भेजा गया है. वहीं पुलिस इंस्पेक्टर दिलीप कुमार यादव को टेल्को अंचल प्रभारी बनाया गया है. पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता को धालभूमगढ़ अंचल,पुलिस निरीक्षक, संजय जनक मुर्ति को मुसाबनी अंचल, पुलिस निरीक्षक वैजनाथ कुमार को घाटशिला अंचल प्रभारी बनाया गया. पुलिस निरीक्षक प्रशांत कुमार को सीसीआर में पदस्थापित किया गया. इसके अलावे व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के सुरक्षा प्रभारी पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार को बनाया गया. वहीं पुलिस निरीक्षक शंकर कुमार को साकची यातायात का थाना प्रभारी बनाया गया है. सभी पुलिस निरीक्षक को आदेश का पालन करते हुए अविलंब ज्वाइन करने का आदेश दिया है. बताया जाता है कि सभी पुलिस निरीक्षक पुलिस केंद्र जमशेदपुर में पदस्थापित थे.

