Site icon Lahar Chakra

Jamshedpur: जुगसलाई में गरीब नवाज कॉलोनी के पास संदिग्ध युवक हिरासत में, व्यापारियों से पैसा वसूलने की कोशिश में था, हथियार बरामद

Jamshedpur. जुगसलाई थाना क्षेत्र में सोमवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. पुलिस ने गरीब नवाज कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध युवक मोहम्मद इकबाल (21 वर्ष) को देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और स्कूटी सहित गिरफ्तार किया. पुलिस कार्रवाई के चलते संभावित बड़ी वारदात होने से पहले ही टल गई.

सिटी एसपी कुमार शिवाशीष के मुताबिक, सूचना मिली थी कि रात करीब 9:10 बजे एक युवक स्कूटी के साथ किसी अपराधिक वारदात की फिराक में घूम रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जुगसलाई थाना की टीम ने त्वरित छापेमारी कर आरोपी को घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से देसी कट्टा, जिंदा गोलियां, स्कूटी व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ.

पकड़ा गया युवक मोहम्मद इकबाल हाल ही में जेल से छूटकर आया था और बाहर आकर छोटे व्यापारियों से पैसा वसूलने की कोशिश में था. पुलिस युवक के आपराधिक नेटवर्क की भी जांच कर रही है.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में संभावित बड़ी घटना टल गई, जिससे आम नागरिकों व व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.

Exit mobile version