Jamshedpur. टेल्को वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह के बेटे टाटा मोटर्स कर्मी राणा प्रताप सिंह ने शनिवार टेल्को कॉलोनी में 10-20 युवकों के साथ उत्पात मचाया. उसने टाटा मोटर्स कर्मी प्रकाश चंद्र नायक के घर में घुस कर, उनसे और उनकी विजया लक्ष्मी के साथ मारपीट की और घर में रखे सामान और कार में तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
घटना टेल्को थाना अंतर्गत क्रॉस रोड 15 क्वार्टर नंबर 2 की है. बीच बचाव करने पहुंची प्रकाश की पत्नी विजया लक्ष्मी पर भी हमला हुआ. इसे देख कॉलोनी के लोग जुट गये. इसके बाद युवक फरार हो गये. इससे प्रकाश चंद्र नायक का परिवार समेत कॉलोनीवासी दहशत में हैं. घटना में प्रकाशचंद्र व पत्नी विजया लक्ष्मी घायल हो गयीं. दोनों टेल्को थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने दोनों को इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल भेज दिया.
प्रकाशचंद्र नायक के अनुसार वे ड्यूटी से घर लौट रहे थे. इसी दौरान नशे की हालत में टाटा मोटर्स कर्मी राणा प्रताप सिंह व उसके साथी ने रास्ते में रोका और गाली गलौज करने लगे. बचकर मैं थोड़ी दूरी पर मौजूद यातायात पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद घर लौट गया. कुछ समय पश्चात राणा प्रताप सिंह 10-12 साथियों के साथ क्वार्टर में घुसकर मारपीट करने लगा. हमलावरों के पास लोहे की रॉड, बेस बैट समेत अन्य हथियार थे. राणा प्रताप पिस्तौल निकालकर गोली मारने की भी धमकी दे रहा था. प्रकाशचंद्र नायक के अनुसार पूर्व में हम दोस्त थे. इधर, पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. प्रकाशचंद्र के पड़ोसी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करें.