Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: बस का कंडक्टर ही निकला तस्कर, 8 किलो गांजा ले जा रहा था बंगाल, बरसोल पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jamshedpur. बरसोल पुलिस ने ओडिशा से बस में पश्चिम बंगाल के मेदनीपुर की सप्लाई करने जा रहे कंडक्टर को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. शनिवार को केस का उद्भेदन करते हुये ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने पत्रकारों को बताया कि ओडिशा के बॉम्बे चौक से बस ( डब्लूबी33डी 4112) से कंडक्टर जयंता दास द्वारा बैग में गांजा भरकर पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर ले जाया जा रहा था. इसकी भनक मिलने पर बरसोल थाना के पास पुलिस द्वारा चेकिंग लगाया गया था. पुलिस की चेकिंग लगायी गयी थी.

पुलिस की चेकिंग को देख कंडक्टर ने चालक से बोलकर एनएच छोड़ बस्ती के रास्ते बस को निकालने को कहा. जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर बस को पकड़ा. जांच करने पर कंडक्टर जयंता दास के पास रखे बैट से आठ किलो गांजा बरामद किया गया. एक-एक किलो का आठ बंडल बनाया गया था. बरामद गांजा की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताया जा रही है. गिरफ्तार जयंता दास पश्चिम मेदनीपुर के चंद्रकोना थाना अंतर्गत धुलियाडांगा का रहने वाला है. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now