Jamshedpur. झारखंड सांस्कृतिक कला केंद्र द्वारा मंगलवार को सोनारी-दोमुहानी के संगम पर विशाल टुसू मेला का आयोजन किया गया. इसमें सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर पदनामसाई के श्रीश्री मां मनसा समिति की टुसू प्रतिमा को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ. वहीं, चौड़ल में प्रथम पुरस्कार उलीडीह बोड़ाम के जुरू कुमार महतो व टीम को दिया गया.

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, झारखंड सांस्कृतिक कला केंद्र के संरक्षक सह झामुमो नेता मोहन कर्मकार, राजू गिरि, झामुमो नेता राजू गिरि, हिदायतुल्लाह खान, माझी बाबा बिंदू सोरेन व लुगू गोडेत सुरेंद्र टुडू मौजूद थे. यह मेला क्षेत्रीय संस्कृति और परंपराओं के जीवंत प्रदर्शन का प्रतीक बना. मेले में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि टुसू पर्व आदिवासी-मूलवासी समाज का एक महत्वपूर्ण महापर्व है.

यह पर्व कृषि और प्रकृति से गहराई से जुड़ा है और विशेष रूप से किसान परिवारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि किसान प्रकृति, धरती माता और अपने देवी-देवताओं का आभार व्यक्त करते हैं. टुसू की पूजा इस पर्व का मुख्य आकर्षण है. यह पर्व समाज में एकता, सामूहिकता और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देता है.

Share.

Join Laharchakra Group

Exit mobile version