Site icon Lahar Chakra

Jamshedpur: बिरसानगर में 10.25 लाख रुपये लूट मामले में दो गिरफ्तार, परसुडीह के लोको कॉलोनी से पकड़ाये, हथियार बरामद

Jamshedpur.बिरसानगर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड से 10 नंबर को दिन-दहाड़े हथियार का भय दिखाकर 10.25 लाख रुपये की लूट मामले का उद्भेदन शहर की पुलिस ने दिया गया है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पत्रकार सम्मेलन में कहा कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से नकदी भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों में अजीत बेहरा (28) भी शामिल है, जो पिछले तीन महीने से कंपनी में वेल्डर के तौर पर काम कर रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे पता था कि हर महीने की दस तारीख को मजदूरों के भुगतान के लिए कार्यालय में भारी मात्रा में नकदी आती थी और इसके आधार पर ही उसने डकैती की योजना बनाई.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर अपने दोस्त अजय सिंह उर्फ मोटा, सूरज करवा और बाबू सरदार उर्फ नेपू के साथ मिलकर 10 नवंबर को बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित कंपनी के कार्यालय से बंदूक की नोक पर 10.25 लाख रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर सरदार को परसुडीह थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने आपस में 1.15 लाख रुपये बांट लिये थे. पुलिस ने बताया कि बेहरा और सरदार के पास से लगभग 1.23 लाख रुपये नकद, एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है.

Exit mobile version