FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur: राष्ट्रीय बगवानी मिशन के तहत पांच दिनों के लिए एक्सपोजर विजिट पर ग्रेटर नोएडा गये पूर्वी सिंहभूम के किसान, सीखेंगे हाइ-टेक बागवानी और संरक्षित खेती, डीसी ने किया रवाना

Jamshedpur. राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत 50 किसानों को इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा के लिए पांच दिनों के एक्सपोजर विजिट के लिए गुरुवार को समाहरणालय सभगार से रवाना किया गया. जिला उद्यान कार्यालय पूर्वी सिंहभूम के अभियान में शामिल किसानों को उपायुक्त अनन्य मित्तल, एसएसपी किशोर कौशल, परियोजना निदेशक आइटीडीए दीपांकर चौधरी द्वारा समाहरणालय से बस को हरी झंडी दिखाकर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया, जहां से सभी किसान रेल मार्ग से नोएडा जायेंगे.

नोएडा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ हॉर्टिकल्चर में किसानों को उन्नत खेती व अन्य तकनीकी पहलुओं से अवगत कराने के लिए विभिन्न स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. इस विजिट में किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक खेती की तकनीकों से अवगत होंगे. इस दौरान सभी किसान हाइ-टेक बागवानी, फसल और संरक्षित खेती का अध्ययन, हाइड्रोपोनिक्स खेती, पॉली हाउस और सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, सॉइल हेल्थ मैनेजमेंट, कंट्रोल्ड एनवायरनमेंट एग्रीकल्चर, सब्जियों और फूलों की खेती के बारे में जानेंगे. साथ ही विभिन्न फलों के बगीचों का अध्ययन, सीड ट्रीटमेंट, माइक्रो इरिगेशन आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. उपायुक्त ने सभी किसानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस एक्सपोजर विजिट का ज्यादा से ज्यादा लाभ लें.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
Notifications Powered By Aplu