Jamshedpur.जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में राज्य स्तरीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन भारतीय तीरंदाज और राष्ट्रीय कोच पद्मश्री एवं द्रोणाचार्य एवार्डी पूर्णिमा महतो, वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत, टाटा स्टील स्पोर्ट्स के प्रमुख मुकुल चौधरी ने किया. दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिताओं में विभिन्न जिलों की टीमें भाग ले रही हैं.
प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता फुटबॉल टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 28-31 दिसंबर तक आयोजित 24वें राष्ट्रीय वनवासी क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेंगी. राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों सहित उत्तर-पूर्वी राज्यों के अंदरूनी क्षेत्रों से लेकर अंडमान निकोबार द्वीप के खिलाड़ी भी हिस्सा लेने आ रहे हैं.
खास बात यह है कि नेपाल के भी जनजाति खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. भारतीय तीरंदाज कोच पूर्णिमा महतो ने कहा कि झारखंड में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नही है. खिलाड़ी अगर मेहनत और लगन से खेल मैदान में लगे रहें तो अवश्य आगे बढ़ेंगे और अपनी प्रतिभा को निखार पाएंगे यहां खेलने आए सभी खिलाड़ियों को मेरी शुभकामना है, वे अपने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें.